scorecardresearch
Saturday, 29 June, 2024
होमदेशरिलायंस जियो की 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी फेसबुक, 43574 करोड़ रुपए में हो होगा सौदा

रिलायंस जियो की 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी फेसबुक, 43574 करोड़ रुपए में हो होगा सौदा

इस करार के बाद जियो प्लेटफार्म में छोटे हिस्सेदारों की श्रेणी में फेसबुक की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा होगी.

Text Size:

नई दिल्ली: सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज अमेरिकी कंपनी फेसबुक ने मुकेश अंबानी के नेतृव वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की कंपनी जियो प्लेटफार्म्स लिमिटेड की 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का करार किया है. कंपनियों ने बुधवार को यह घोषणा की.

बयान के मुताबिक यह सौदा 43,574 करोड़ रुपये (5.7 अरब डालर) का है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के दूरसंचार नेटवर्क जियो की शत प्रतिशत हिस्सेदारी जियो प्लेटफार्म्स लिमिटेड के पास है.

बयान में कहा गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जियो प्लेटफार्म्स लि :जियो प्लेटफार्म्स: और फेसबुक ने जियो प्लेटफार्म्स में फेसबुक द्वारा 43574 करोड रुपये के निवेश का पक्का करार किया है. इस करार में जियो प्लेटफार्म्स का मूल्य 4.62 लाख करोड़ रुपये :65.95 अरब डालर: आंका गया है.


यह भी पढ़ें: डॉक्टरों पर हो रहे हमले पर आईएमए ने सरकार से कानून बनाने की मांग की, विरोध के तौर पर जलाएंगे मोमबत्ती


इस तरह ​जियो प्लेटफार्म्स में फेसबुक की हिस्सेदारी 9.99 प्रतिशत होगी.

इस करार के बाद जियो प्लेटफार्म में छोटे हिस्सेदारों की श्रेणी में फेसबुक की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा होगी.

share & View comments