scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशकानपुर में जानलेवा हमले के चश्मदीद गवाह की अपहरण करके हत्या

कानपुर में जानलेवा हमले के चश्मदीद गवाह की अपहरण करके हत्या

Text Size:

कानपुर (उप्र), चार जुलाई (भाषा) कानपुर जिले में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमले के मामले के चश्मदीद गवाह की कथित तौर पर अपहरण करके हत्या कर दी गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान ट्रैक्टर चालक विमल गौतम (50) के रूप में हुई, जिसका बुधवार को कथित अपहरण कर लिया गया था।

सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के बिनगवां गांव से ट्रैक्टर चालक का अपहरण कर लिया गया था और उसका शव शुक्रवार सुबह पनकी नहर से बरामद किया गया।

सहायक पुलिस आयुक्त (घाटनपुर) कृष्णकांत यादव ने बताया कि “मृतक के चेहरे और सिर पर चोट के निशान से प्रतीत होता है कि उसे नहर में फेंकने से पहले हथौड़े से वार किया गया होगा।’

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

विमल के बेटे शिवम गौतम ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि परिवार ने पिता की तलाश शुरू की, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया। फिर उन्होंने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया।

शिवम ने पुलिस को यह भी बताया कि उसके पिता जानलेवा हमले के एक मामले में मुख्य चश्मदीद गवाह थे और उन्हें 12 जुलाई को इरफान नामक व्यक्ति के पिता जाकिर के खिलाफ अदालत में गवाही देनी थी।

शिवम ने आरोप लगाया कि उसके पिता का अपहरण गवाही को रोकने के इरादे से किया गया था।

भाषा सं आनन्द जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments