scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशविशाखापत्तनम में फार्मा कारखाने में धमाके के बाद लगी आग, एक कर्मचारी घायल

विशाखापत्तनम में फार्मा कारखाने में धमाके के बाद लगी आग, एक कर्मचारी घायल

घटना से परवाड़ा क्षेत्र के निवासियों के बीच दहशत का माहौल बन गया है. कुछ दिन पहले ही क्षेत्र में एलजी पॉलीमर्स के एक संयंत्र में गैस रिसाव होने से बड़ा हादसा हो गया था.

Text Size:

विशाखापत्तनम: आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम के पास सोमवार रात को एक फार्मास्युटिकल कारखाने में धमाके के बाद आग लग गई जिससे कम से कम एक कर्मचारी घायल हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

घटना से परवाड़ा क्षेत्र के निवासियों के बीच दहशत का माहौल बन गया है. कुछ दिन पहले ही क्षेत्र में एलजी पॉलीमर्स के एक संयंत्र में गैस रिसाव होने से बड़ा हादसा हो गया था.

सूत्रों के अनुसार धमाका पहले फार्मा सिटी में सुनाई दिया और उसके बाद बड़े स्तर पर आग लग गई.

सूत्रों के अनुसार रेमकी सॉल्वैंट्स की इकाई कोस्टल वेस्ट प्रबंधन परियोजना में घटना घटी.


यह भी पढ़ें: विकास दुबे प्रकरण के बाद योगी सरकार की अब यूपी के टाॅप माफियाओं पर नज़र टेढ़ी, खंगाल रही है कुंडली


राज्य के उद्योग मंत्री एम गौथम रेड्डी ने विशाखापत्तनम के जिला कलेक्टर से बात की और घटना के बारे में जानकारी ली. उन्होंने जिला प्रशासन को उन श्रमिकों को बाहर निकालने का निर्देश दिया, जो अन्य इकाइयों में रात की पाली में थे.

रेड्डी ने पुलिस, अग्निशमन सेवाओं और स्वास्थ्य अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कोई जनहानि न हो.

पिछले महीने, फार्मा सिटी में एक कंपनी में गैस रिसाव की घटना में दो श्रमिक मारे गए और चार घायल हो गए थे.

share & View comments