बेरहामपुर, 15 जून (भाषा) ओडिशा के गंजाम जिले में एक आवास में बुधवार को हुए विस्फोट में कम से कम सात लोग घायल हो गए। धमाका उस जगह हुआ जहां पटाखे रखे गए थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना कोडला थाना क्षेत्र के ब्यूआनबादी गांव में सुबह करीब 11 बजे हुई।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट से लगी आग पर काबू पाने में दमकल की गाड़ियों को करीब दो घंटे का समय लगा।
पुलिस ने बताया, घायलों में से पांच को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि दो अन्य का कोडला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।
पुरुषोत्तमपुर के उप मंडलीय पुलिस अधिकारी सूर्यमणि प्रधान ने कहा कि संभव है कि भीषण गर्मी की वजह से पटाखों में आग लगी हो, लेकिन असली कारण का पता जांच के बाद ही लग पाएगा।
भाषा
फाल्गुनी पवनेश
पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
