scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशनिष्कासित कांग्रेस विधायक ममकूटाथिल को फिर से न्यायिक हिरासत में भेजा

निष्कासित कांग्रेस विधायक ममकूटाथिल को फिर से न्यायिक हिरासत में भेजा

Text Size:

पतनमतिट्ठा, 15 जनवरी (भाषा) केरल की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस से निष्कासित विधायक राहुल ममकूटाथिल को यौन उत्पीड़न के मामले में फिर से न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

ममकूटाथिल को विशेष जांच दल की तीन दिन की हिरासत समाप्त होने के बाद दोपहर में पथनमथिट्टा की द्वितीय श्रेणी मजिस्ट्रेट अंजलि देवी के निवास स्थान पर पेश किया गया।

ममकूटाथिल के खिलाफ यौन शोषण के मामलों की जांच कर रहे विशेष जांच दल ने विधायक की हिरासत अवधि बढ़ाने का अनुरोध नहीं किया।

हिरासत के बाद ममकूटाथिल को भारी पुलिस बल की निगरानी में मावेलिकारा विशेष उप-कारागार ले जाया गया।

सुबह उसे पथनमथिट्टा सशस्त्र आरक्षित पुलिस शिविर से मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया और फिर भारी पुलिस सुरक्षा के बीच मजिस्ट्रेट के निवास स्थान पर पहुंचाया गया।

मामले में शुक्रवार को ममकूटाथिल की जमानत याचिका पर सुनवाई की जाएगी।

दो दिन पहले, उसे एसआईटी हिरासत में सौंपे जाने के बाद माकपा और भाजपा के युवा शाखा के प्रदर्शनकारियों ने विधायक के खिलाफ सड़े अंडे फेंके थे।

हालांकि, बृहस्पतिवार को कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ।

ममकूटाथिल को रविवार को पलक्कड़ में यौन उत्पीड़न के तीसरे मामले में गिरफ्तार किया गया था।

केरल अदालत ने उनके खिलाफ पहले यौन शोषण के दो मामलों में उन्हें गिरफ्तारी से सुरक्षा दी थी।

कोट्टयम जिले के एक निवासी द्वारा आठ जनवरी को दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पलक्कड़ विधायक के खिलाफ हाल ही में यौन उत्पीड़न का तीसरा मामला दर्ज किया गया है।

महिला वर्तमान में कनाडा में है। उसने पुलिस को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपना बयान दिया।

ममकूटाथिल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 376 (बलात्कार) और 506(1) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया।

भाषा तान्या सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments