scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशअधिशासी अभियंता पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

अधिशासी अभियंता पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Text Size:

जयपुर, 28 अप्रैल (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बारां जिले के सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को एक शख्स से कथित रूप से पांच लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि परिवादी के सड़क चौड़ीकरण एवं पुलिया निर्माण के कार्य के बकाया बिलों को पास करने की एवज में आरोपी अधिशाषी अभियंता अजय सिंह द्वारा उससे कथित रूप से 20 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी।

उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद दल ने सोमवार को जाल बिछाकर कार्रवाई की और बांरा के सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अजय सिंह को परिवादी से पांच लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

भाषा कुंज

नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments