scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमदेशपूर्व जनरल रोड्रिग्ज का पूरे सैन्य सम्मान के साथ गोवा में अंत्येष्टि

पूर्व जनरल रोड्रिग्ज का पूरे सैन्य सम्मान के साथ गोवा में अंत्येष्टि

Text Size:

पणजी, सात मार्च (भाषा) गोवा के पणजी में सोमवार को पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल एस एफ रोड्रिग्ज का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गयी ।

जनरल रोड्रिग्ज का चार मार्च को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था, उनकी अंत्येष्टि यहां संत इनेज स्थित मोक्ष श्मशान में की गयी ।

गोवा के रहने वाले पूर्व जनरल का जन्म मुंबई में हुआ था और भारतीय सेना में 1952 में शामिल हुये थे ।

अवकाश प्राप्त करने से पहले जनरल ने चार दशक के सेना के अपने शानदार करियर के में डीविजन, कोर और दो सैन्य कमान का नेतृत्व किया और अंतत: एक जुलाई 1990 से 30 जून 1993 तक वह सेना के अध्यक्ष रहे ।

जनरल ऑफिसर ने 1962 में भारत -चीन युद्ध में हिस्सा लिया इसके अलावा वह 1965 और 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ हुई लड़ाई में भी शामिल रहे थे ।

परिवार में पत्नी जीन के अलावा दो पुत्र और एक पुत्री है । एक बेटा नील रोड्रिग्ज सेना में कैप्टन है जबकि दूसरा मार्क रोड्रिग्स डॉक्टर है । बेटी का नाम डा सुसन विश्वनाथन है ।

भाषा रंजन उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments