scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशलोकतंत्र में सभी को बोलने का हक, देश का मालिक यहां की जनता और मार्गदर्शक इस देश का संविधानः रीजीजू

लोकतंत्र में सभी को बोलने का हक, देश का मालिक यहां की जनता और मार्गदर्शक इस देश का संविधानः रीजीजू

रीजीजू ने कहा, इस समय पूरे देश में 4 करोड़ 90 लाख मामले विभिन्न अदालतों में लंबित हैं. हम इस समस्या का समाधान निकाल रहे हैं. सबसे बड़ा उपाय प्रौद्योगिकी समाधान है.

Text Size:

प्रयागराजः जजों के ट्रांसफर और नियुक्ति को मंजूरी में देरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट की कार्रवाई की चेतावनी के एक दिन बाद केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने शनिवार को कहा कि इस देश का मालिक यहां की जनता है और मार्गदशक इस देश का संविधान है.

उन्होंने कहा, ‘‘हम सब लोग (विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका) जनता के सेवक हैं और कोई भी किसी को चेतावनी नहीं दे सकता.’’

वे इलाहाबाद हाईकोर्ट कॉम्पलेक्स में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 150वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे.

सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति एस के कौल और न्यायमूर्ति ए एस ओझा की पीठ ने हाईकोर्ट के जजों के ट्रांसफर की सिफारिशों को मंजूरी देने में देरी पर नाखुशी ज़ाहिर करते हुए शुक्रवार को इसे एक “बहुत गंभीर मुद्दा” बताया था और चेतावनी दी थी कि इस मामले में किसी भी तरह की देरी के परिणाम स्वरूप प्रशासनिक एवं न्यायिक कार्रवाई हो सकती है.

शीर्ष अदालत ने उन पांच न्यायाधीशों के नाम को मंजूरी देने में विलंब को लेकर सरकार से सवाल भी किया था जिन्हें प्रोन्नति देकर सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की गई थी. इन न्यायाधीशों को शनिवार को SC भेजा गया.

इनमें राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पंकज मिथाल, पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल, मणिपुर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पीवी संजय कुमार, पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश अहसनुद्दीन अमानुल्लाह और इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश मनोज मिश्रा शामिल हैं.

मंत्री ने कहा, “देश में कभी-कभी कुछ मामलों को लेकर चर्चा चलती है और लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का हक है, लेकिन जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को कुछ कहने से पहले यह सोचना होगा कि इससे देश को फायदा होगा या नहीं.”

रीजीजू ने कहा, “इस समय पूरे देश में 4 करोड़ 90 लाख मामले विभिन्न अदालतों में लंबित हैं. हम इस समस्या का समाधान निकाल रहे हैं. सबसे बड़ा उपाय प्रौद्योगिकी समाधान है. हाल ही में बजट में ई-कोर्ट थ्री तीन के लिए 7000 करोड़ रुपये आबंटित किया गया.”

उन्होंने कहा, “मेरी इच्छा है कि देश का सबसे बड़ा हाईकोर्ट होने के नाते इलाहाबाद उच्च न्यायालय ई-कोर्ट परियोजना लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाए. सरकार ने 1486 पुराने और चलन से बाहर के कानून समाप्त किए हैं वर्तमान संसद सत्र में ऐसे 65 कानून हटाने की प्रक्रिया चल रही है.”

मंत्री ने कहा, “सरकार ने भारी संख्या में लंबित मामलों को देखते हुए लीगल इन्फार्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने की तैयारी की है जिससे व्यक्ति किसी भी हाईकोर्ट में मामला किस स्तर पर है, इसकी जानकारी एक क्लिक पर हासिल कर सकेगा.”

उन्होंने कहा कि मध्यस्थता विधेयक तैयारी के अंतिम चरण में है और इसके पारित होने के बाद देश में समानांतर न्याय व्यवस्था स्थापित होगी. उनका कहना था कि मध्यस्थता की व्यवस्था पूर्ण न्यायिक व्यवस्था होगी जिससे छोटे-छोटे मामले अदालत के बाहर ही निपट जाएंगे और अदालतों पर बोझ घटेगा.

समारोह में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी, न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल, न्यायमूर्ति प्रितिंकर दिवाकर, न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा, महाधिवक्ता अजय कुमार मिश्र और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधाकांत ओझा शामिल हुए.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ेंः फिर से खोदा जा रहा है पुराना किला, इस बार ‘महाभारत काल’ तक पहुंचने का है ASI का लक्ष्य


 

share & View comments