scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशराष्ट्र निर्माण के लिए हर वोट मायने रखता है: ममता बनर्जी

राष्ट्र निर्माण के लिए हर वोट मायने रखता है: ममता बनर्जी

Text Size:

कोलकाता, 25 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए हर वोट मायने रखता है।

बनर्जी ने 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इस बात पर जोर दिया कि राष्ट्र के निर्माण के लिए प्रत्येक वोट मायने रखता है।

उन्होंने कहा, ‘‘आज, इस राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर, मैं भारत के नागरिकों से आग्रह करती हूं कि वे अपनी ताकत को पहचानें, सभी खामियों का विरोध करें, विविधतापूर्ण इस राष्ट्र की जरूरतों के अनुरूप प्रतिक्रिया दें, और सब चीजों से ऊपर उठकर संस्थागत मानवता को महत्व दें।’’

बनर्जी ने कहा, ‘‘मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, आपकी वोट देने की ताकत ही कुछ चुने हुए लोगों को सत्ता में लाती है और इस प्रकार आप सत्ता में मौजूद उन लोगों से अधिक शक्तिशाली हैं। हर वोट मायने रखता है और हर वोट हमारी मातृभूमि और विविधतापूर्ण भारत के लिए होना चाहिए।’’

लोगों को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के वास्ते प्रोत्साहित करने के लिए हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments