नई दिल्ली: भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) सूर्य कांत ने बुधवार को कहा कि दिल्ली की बहुत खराब हवा की वजह से सुबह टहलने में दिक्कत हो रही है.
CJI कांत ने बताया कि वह कल 55 मिनट टहलने गए थे, जिसके बाद आज सुबह तक उनकी तबीयत ठीक नहीं थी.
CJI की यह टिप्पणी उस समय आई जब सुप्रीम कोर्ट बिहार में वोटर लिस्ट के SIR को लेकर चुनाव आयोग की प्रक्रिया की संवैधानिक वैधता पर दायर याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा था.
सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश द्विवेदी ने अगली सुनवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के जरिए पेश होने की अनुमति मांगी.
CJI कांत ने पूछा कि क्या उनकी यह दिक्कत खराब मौसम के कारण स्वास्थ्य से जुड़ी है. इस पर द्विवेदी ने हां में जवाब दिया.
याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने भी माना कि दिल्ली का मौसम बहुत खराब है.
जब सभी सुनवाई कुछ समय के लिए वर्चुअल मोड में करने का अनुरोध किया गया, तो CJI ने कहा कि उन्हें बार के सदस्यों और अन्य हितधारकों से बात करनी होगी. इसके बाद ही इस पर कोई निर्णय लिया जा सकता है.
बुधवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की परत छाई रही. सुबह 7 बजे औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 337 दर्ज हुआ, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है, जबकि दिल्ली और NCR में GRAP-III लागू है. यह जानकारी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों से मिली.
इंडिया गेट के आसपास AQI 358 था, जबकि गाजीपुर इलाके में यह 363 दर्ज हुआ.
यह भी पढ़ें: कैसे मसाज भारत में ब्लाइंड लोगों के लिए एक नया करियर विकल्प बन रहा है
