scorecardresearch
रविवार, 6 जुलाई, 2025
होमदेश‘इटर्नल लाइट’: दलाई लामा की नयी जीवनी सितंबर में जारी होगी

‘इटर्नल लाइट’: दलाई लामा की नयी जीवनी सितंबर में जारी होगी

Text Size:

नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) दलाई लामा के 90वें जन्मदिन के मौके पर, प्रकाशन गृह ‘वेस्टलैंड बुक्स’ ने रविवार को उनकी नयी जीवनी जारी करने की रविवार को घोषणा की।

वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक अरविंद यादव द्वारा लिखित ‘‘इटर्नल लाइट: द लाइफ एंड टाइम्स ऑफ हिज होलीनेस द 14 दलाई लामा’’ का सितंबर में विमोचन होगा।

यह पुस्तक 14वें दलाई लामा के उल्लेखनीय जीवन के महत्वपूर्ण क्षणों का वृत्तांत प्रस्तुत करती है।

दलाई लामा ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं इस जीवनी को उपलब्ध कराने के लिए अरविंद यादव के प्रयासों के लिए आभारी हूं। यह पुस्तक अधिक पाठकों को तिब्बती इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त करने का मौका देगी। यह हमारे लोगों के सामने आने वाली चुनौतियों पर भी प्रकाश डालती है, और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें वह संदेश है जिसे मैं हमेशा प्रसारित करना चाहता रहा हूं – प्रेम, करुणा, सहिष्णुता, क्षमा, दया और मानवता की एकता का संदेश।’’

दलाई लामा का जन्म छह जुलाई, 1935 को मौजूदा चिंगहाई प्रांत में एक किसान परिवार में हुआ था। बाद में उनका नाम तेनजिन ग्यात्सो रखा गया। उस समय तिब्बत अपने पड़ोसी चीन के खिलाफ अपनी संप्रभुता बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहा था और अंततः कम्युनिस्ट नेता माओत्से तुंग के नेतृत्व में चीनी सेना ने 1959 में तिब्बत को अपने कब्जे में ले लिया। इसके चलते दलाई लामा को अपने बहुत से तिब्बती समर्थकों के साथ भाग कर भारत के धर्मशाला में शरण लेनी पड़ी।

बौद्ध नेता को 1989 में “अपने लोगों की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए सहिष्णुता और आपसी सम्मान पर आधारित शांतिपूर्ण समाधान की वकालत करने के लिए” नोबेल शांति पुरस्कार मिला।

प्रकाशक के अनुसार, ‘इटर्नल लाइट’ में दलाई लामा के नेतृत्व में निर्वासन के दौरान तिब्बती लोगों द्वारा अपनी संस्कृति, इतिहास और धर्म की रक्षा के लिए किए गए लगातार प्रयासों को भी दर्शाया गया है।

वेस्टलैंड बुक्स में प्रकाशक और संपादक मीनाक्षी ठाकुर ने कहा, ‘‘यह जीवनी एक महत्वपूर्ण पड़ाव है… यादव की पुस्तक कई वर्षों के शोध का नतीजा है। उन्होंने तिब्बत के इतिहास की धारणा में भिन्नताओं और शांति के वैश्विक राजदूत के रूप में दलाई लामा की यात्रा के बारे में सही जानकारी दी है।’’

भाषा

देवेंद्र नरेश

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments