मुंबई, एक मई (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को कहा कि मनोरंजन क्षेत्र से जुड़ी अर्थव्यवस्था राज्य और देश के विकास का नया इंजन है।
फडणवीस ने मुंबई में ‘वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड इंटरटेनमेंट समिट’ (वेव्स) को संबोधित करते हुए यह बात कही। वेव्स का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया।
फडणवीस ने कहा, ‘‘500 एकड़ की फिल्म सिटी को अब अगली पीढ़ी के वैश्विक स्टूडियो पारिस्थितिकीतंत्र के रूप में बदला जा रहा है। 120 एकड़ का मीडिया और मनोरंजन शहर एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स और गेमिंग पर केंद्रित है। मैं आज इस मंच पर प्रतिबद्धता व्यक्त करता हूं कि हम अगले कुछ महीनों में ठोस नतीजों के साथ इन दोनों उद्देश्यों को पूरा करेंगे।’’
फडणवीस ने कहा, ‘‘यह शिखर सम्मेलन केवल एक आयोजन से कहीं बढ़कर है। यह हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के भव्य विजन से प्रेरित एक आंदोलन है, जिनके नेतृत्व ने भारत की स्थिति को एक आर्थिक महाशक्ति के रूप में आगे बढ़ाया है।’’
भाषा संतोष पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.