भोपाल, एक मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाशिवरात्रि के दिन मंगलवार को 11.71 लाख से अधिक दीये जलाये गये। इसी के साथ गिनीज विश्व रिकॉर्ड में उज्जैन का नाम दर्ज हो गया।
उज्जैन में देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर है। मध्य प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने ‘शिव ज्योति अर्पणम’ नाम के इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ क्षिप्रा नदी के रामघाट पर 15 दीये प्रज्जवलित कर इस कार्यक्रम की शुरूआत की।
चौहान ने गिनीज विश्व रिकॉर्ड के अधिकारियों से यह प्रमाण पत्र प्राप्त करने की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘आप सभी ने 11,71,878 दीप प्रज्ज्वलित कर न सिर्फ रिकॉर्ड बनाया, बल्कि इस पावन अवसर को इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिख दिया है। मन आनंदित है।’’ उन्होंने कहा कि उज्जैन में हर साल इसी तरह महाशिवरात्रि मनेगी।
उज्जैन जिलाधिकारी आशीष सिंह ने कहा कि उज्जैन शहर के लिये मंगलवार का दिन गौरव का दिन साबित हुआ। उन्होंने कहा कि उज्जैन की जनता ने रामघाट, दत्त अखाड़ा, नृसिंह घाट, गुरूनानक घाट, सुनहरी घाट पर एक साथ 11.71 से अधिक दीये जलाकर गत नवंबर में अयोध्या में बनाये गये 9.41 लाख के दीप प्रज्वलन के रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया है।
इस दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम में 17,000 से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया। वहीं मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार ‘शिव ज्योति अर्पणम’ कार्यक्रम में मंगलवार को उज्जैन स्थित रामघाट पर दीप प्रज्जवलन का कार्य शाम 6 बजकर 42 मिनिट से प्रारम्भ हुआ। एक साथ 11.71 लाख से अधिक दीप प्रज्जवलित हो उठे। शाम 6.47 बजे सभी घाटों की रोशनी बन्द कर दी गई और दीपों की रोशनी से क्षिप्रा तट नहा उठा।
गिनीज विश्व रिकॉर्ड के प्रतिनिधि द्वारा दीप प्रज्जवलन की गणना 6 बजकर 53 मिनिट से प्रारम्भ की गई। गणना के कुछ समय बाद जैसे ही गिनीज बुक के निश्चल बारोट द्वारा यह घोषणा की गई कि उज्जैन शहर ने अयोध्या का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड कायम किया है, तो क्षिप्रा के घाटों पर मौजूद लाखों लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।
भाषा रावतरावत रावत संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.