जयपुर, 21 सितंबर (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को कहा कि किसान राज्य की अर्थव्यवस्था के प्रमुख आधार स्तम्भ हैं और उनको कृषि कार्यों के लिए सुचारू बिजली आपूर्ति सरकार की प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आगामी रबी सीजन में किसानों को पर्याप्त एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति हर हाल में सुनिश्चित की जाए।
शर्मा, मुख्यमंत्री कार्यालय में ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आगामी रबी सीजन के दौरान बिजली आपूर्ति व्यवस्था में किसी प्रकार की बाधा ना आए, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां समयबद्ध रूप से पूरी की जाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली उत्पादन इकाइयों का रख-रखाव कार्य समय से पूरा कर लिया जाए ताकि रबी सीजन में अक्टूबर से फरवरी माह के दौरान किसी भी स्थिति में उत्पादन इकाइयों को बंद ना करना पड़े।
शर्मा ने कहा कि इस मानसून सीजन में राज्य में अच्छी बारिश होने के कारण फसलों का बुवाई क्षेत्र बढ़ा है और इससे गत वर्ष की तुलना में इस साल रबी सीजन के दौरान विद्युत की मांग बढ़ने की संभावना है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगर आवश्यकता हो तो अतिरिक्त बिजली खरीदकर उपलब्ध कराई जाए ताकि रबी फसलों की सिंचाई प्रभावित ना हो।
मुख्यमंत्री ने वर्ष 2027 तक किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने के लिए सौर ऊर्जा परियोजनाओं के कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए।
आधिकारिक बयान के अनुसार, शर्मा ने बैठक में ‘पीएम सूर्यघर 150 यूनिट निशुल्क बिजली योजना’ और ‘पीएम कुसुम योजना’ की भी समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि राज्य में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं।
भाषा पृथ्वी जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.