जयपुर, एक जून (भाषा) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के निदेशक जितेन्द्र सोनी ने शनिवार को कहा कि राजस्थान में जिला एवं उप-जिला अस्पताल भवनों के निर्माण में उच्चतम गुणवत्ता एवं सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
उन्होंने स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यान्वित की जा रही परियोजनाओं की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों पर चर्चा के लिए आयोजित एक कार्यशाला के दौरान यह बात कही।
कार्यशाला में राज्य भर से एनएचएम इंजीनियरों के साथ-साथ ठेकेदारों के रेजिडेंट इंजीनियरों और एनएचएम के प्रबंधन सलाहकार पीडीकोर लिमिटेड ने भाग लिया।
कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए सोनी ने परियोजनाओं की गुणवत्ता और समय पर पूरा करने पर जोर दिया।
उन्होंने उद्घाटन सत्र में कहा, ‘‘गुणवत्ता आश्वासन और सुरक्षा मानकों के उच्चतम मानक परियोजनाओं के लिए सर्वोपरि मानदंड हैं।’’
उन्होंने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य सभी प्रमुख हितधारकों को परियोजना गतिविधियों को समय पर पूरा करने में मदद करने के लिए परियोजना प्रबंधन प्रोटोकॉल अपनाने के साथ-साथ गुणवत्ता आश्वासन और सुरक्षा मानकों के उच्चतम मानकों को अपनाने में मदद करना है।
कार्यशाला में दस्तावेजीकरण और निर्माण स्थल पर सुरक्षा के लिए प्रोटोकॉल, संरचनाओं के भूकंप प्रतिरोधी डिजाइन, निवारक जांच के लिए प्रोटोकॉल और गुणवत्ता आश्वासन के लिए प्रोटोकॉल पर चर्चा की गई।
कार्यशाला में पीडीकोर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिलीप कुमार चिंगापुरथ, मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन केंद्र के प्रमुख एसडी भारती, सार्वजनिक निर्माण विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता अनिल नेपालिया, लोक निर्माण विभाग के पूर्व अधीक्षण अभियंता बीएल रावत भी मौजूद थे।
भाषा पृथ्वी खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.