scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशघरेलू यात्रा पर स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करें अधिकारी: दिल्ली सरकार

घरेलू यात्रा पर स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करें अधिकारी: दिल्ली सरकार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को घरेलू यात्रा के लिए दिशा निर्देश जारी किए जिसमें यात्रियों को मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी गयी है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने रविवार को एक आदेश जारी कर अधिकारियों को कहा है कि वे घरेलू यात्रा पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें.

मुख्य सचिव विजय देव ने आदेश में कहा है कि दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग इन दिशा निर्देशों को लागू कराने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी कर सकता है.

लॉकडाउन के कारण दो महीने के अंतराल पर घरेलू हवाई यात्रा सेवा सोमवार से शुरू हो रही है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को घरेलू यात्रा के लिए दिशा निर्देश जारी किए जिसमें यात्रियों को मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी गयी है.

इसके अलावा राज्यों को हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर थर्मल जांच की व्यवस्था करनी होगी.


यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में श्रमिकों के लिए ‘प्रवासी आयोग’ बनाएगी योगी आदित्यनाथ सरकार


दिल्ली सरकार ने अपने आदेश में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें.

share & View comments