जम्मू, 27 दिसंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों को जम्मू के अन्य दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए प्रोत्साहित करने से जम्मू में पर्यटन में बढ़ोतरी होगी और इन स्थानों पर अतिरिक्त 15 लाख पर्यटक जुटेंगे।
अब्दुल्ला ने जम्मू में लंबित झील परियोजना के लगभग पूरा होने का उल्लेख किया और कहा कि इसे पर्यटन मानचित्र पर क्षेत्र को एक महत्वपूर्ण गंतव्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
उन्होंने कहा कि यदि हम माता वैष्णो देवी आने वाले तीर्थयात्रियों में से 15 प्रतिशत को भी जम्मू के अन्य आकर्षक स्थलों पर जाने के लिए प्रोत्साहित कर सकें तो 15 लाख पर्यटक बढ़ सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार रात बाग-ए-बाहु में ‘एम्फीथियेटर’ का उद्घाटन करते हुए जम्मू को एक विशिष्ट पर्यटन स्थल में बदलने के अपने नजरिए को साझा किया।
जम्मू की क्षमता पर प्रकाश डालते हुए अब्दुल्ला ने क्षेत्र के प्रमुख तीर्थ स्थलों (विशेषकर श्री माता वैष्णो देवी मंदिर) का लाभ उठाने के महत्व को रेखांकित किया। माता वैष्णो देवी मंदिर में प्रतिवर्ष एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचते हैं।
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.