scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर के शोपियां में हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, 2 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, 2 जवान घायल

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां के कनिगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की एक गुप्त सूचना पर घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया था.

Text Size:

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और अज्ञात आतंकवादियों के बीच हुई एक मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया, जबकि दो जवान घायल हो गए. यह जानकारी पुलिस ने दी.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां के कनिगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की एक गुप्त सूचना पर घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया.

उन्होंने कहा कि जब सुरक्षा बल के जवान तलाशी ले रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उन पर गोली चलायी.

अधिकारी ने बताया कि इसके परिणामस्वरूप मुठभेड़ शुरू हो गई.

अधिकारी ने कहा कि जवाबी गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया. उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादी की पहचान के साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह किस समूह से जुड़ा हुआ था.

अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी में दो सैनिक घायल हो गए और उन्हें चिकित्सा इकाई ले जाया गया है. आखिरी सूचना मिलने तक अभियान जारी था और आगे के विवरणों की प्रतीक्षा है.

share & View comments