scorecardresearch
Friday, 29 August, 2025
होमदेशएल्गार परिषद मामला : उच्चतम न्यायालय गाडलिंग की याचिका पर तीन सितंबर को सुनवाई करेगा

एल्गार परिषद मामला : उच्चतम न्यायालय गाडलिंग की याचिका पर तीन सितंबर को सुनवाई करेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में आरोपी वकील सुरेंद्र गाडलिंग की जमानत याचिका पर सुनवाई तीन सितंबर को सूचीबद्ध करने पर सहमति जताई।

प्रधान न्यायाधीश बी आर गवई, न्यायमूर्ति एन वी अंजारिया और न्यायमूर्ति आलोक अराधे की पीठ को बताया गया कि 26 अगस्त को न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश ने जमानत याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था।

न्यायमूर्ति गवई ने कहा, ‘‘जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी।’’

इससे पहले, न्यायमूर्ति सुंदरेश और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की पीठ इस याचिका पर सुनवाई करने वाली थी।

वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद ग्रोवर ने आठ अगस्त को अपने मुवक्किल गाडलिंग की छह साल से अधिक की कैद का हवाला देते हुए प्रधान न्यायाधीश के समक्ष शीघ्र सुनवाई के लिए मामले का उल्लेख किया था।

ग्रोवर ने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय में ज़मानत याचिका पर सुनवाई 11 बार स्थगित हो चुकी है।’’

इससे पहले, 27 मार्च को शीर्ष अदालत ने मामले में गाडलिंग और कार्यकर्ता ज्योति जगताप की ज़मानत पर सुनवाई टाल दी थी। इसने कार्यकर्ता महेश राउत को दी गई ज़मानत को चुनौती देने वाली राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की याचिका पर भी सुनवाई टाल दी थी।

राउत को मुंबई उच्च न्यायालय ने ज़मानत दे दी थी।

गाडलिंग पर माओवादियों को सहायता प्रदान करने और विभिन्न सह-आरोपियों के साथ साजिश रचने का आरोप है।

उन पर गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था और अभियोजन पक्ष ने दावा किया था कि गाडलिंग ने भूमिगत माओवादी विद्रोहियों को सरकारी गतिविधियों और कुछ क्षेत्रों के मानचित्रों के बारे में गुप्त जानकारी प्रदान की थी।

उन्होंने कथित तौर पर माओवादियों से सुरजागढ़ खदानों के संचालन का विरोध करने को कहा तथा कई स्थानीय लोगों को आंदोलन में शामिल होने के लिए उकसाया।

उच्च न्यायालय ने कहा था कि जगताप कबीर कला मंच (केकेएम) समूह का सक्रिय सदस्य था जिसने 31 दिसंबर 2017 को पुणे में आयोजित एल्गर परिषद सम्मेलन में अपने मंचीय नाटक के दौरान न केवल आक्रामक बल्कि अत्यधिक भड़काऊ नारे लगाए थे।

एनआईए के अनुसार, केकेएम भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का एक मुखौटा संगठन है।

‘एल्गार परिषद 2017’ सम्मेलन शनिवारवाड़ा में आयोजित किया गया था, जो पुणे शहर के मध्य में स्थित 18वीं शताब्दी का महल-किला है।

भाषा

गोला नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments