scorecardresearch
Friday, 14 June, 2024
होमदेशतमिलनाडु के सत्यमंगलम बाघ अभयारण्य में हाथियों की गणना शुरू

तमिलनाडु के सत्यमंगलम बाघ अभयारण्य में हाथियों की गणना शुरू

Text Size:

इरोड (तमिलनाडु), 23 मई (भाषा) तमिलनाडु वन विभाग ने बृहस्पतिवार को सत्यमंगलम बाघ अभयारण्य में हाथियों की गणना शुरू की, जो तीन दिन तक चलेगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सत्यमंगलम बाघ अभयारण्य की दस वन रेंज में लगभग 300 वन अधिकारी हाथियों की गणना करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि गणना के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं, जिनमें जानवरों के हमले से सुरक्षा के लिए अधिकारियों को आग्नेयास्त्र उपलब्ध कराना, पीने का पानी और भोजन उपलब्ध कराना शामिल है।

वन अधिकारी शनिवार तक रोजाना सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक हाथियों की गिनती करेंगे।

भाषा

प्रीति वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments