scorecardresearch
Sunday, 28 April, 2024
होमदेशचुनावी बॉण्ड: टीएमसी, द्रमुक, वाईएसआरसीपी को सबसे अधिक चंदा ‘फ्यूचर गेमिंग’ से मिला

चुनावी बॉण्ड: टीएमसी, द्रमुक, वाईएसआरसीपी को सबसे अधिक चंदा ‘फ्यूचर गेमिंग’ से मिला

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) तृणमूल कांग्रेस, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) और वाईएसआरसीपी को चुनावी बॉण्ड के जरिये सबसे अधिक चंदा देने वाली कंपनी ‘फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ थी। चुनाव अधिकार क्षेत्र में काम करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने यह जानकारी दी।

इसके अनुसार कंपनी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को 542 करोड़ रुपये, द्रमुक को 503 करोड़ रुपये और वाईएसआरसीपी को 154 करोड़ रुपये का चंदा दिया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सबसे अधिक 584 करोड़ रुपये का चंदा देने वाली कंपनी ‘मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड’ थी और इसने बीआरएस को 195 करोड़ रुपये का चंदा दिया।

कंपनी तीन दलों- द्रमुक (85 करोड़ रुपये), वाईएसआरसीपी (37 करोड़ रुपये) और तेलुगु देशम पार्टी (28 करोड़ रुपये) के लिए दूसरी सबसे बड़ी चंदादाता बनकर उभरी।

एडीआर ने भाजपा, कांग्रेस, टीएमसी, बीआरएस, बीजद, द्रमुक, वाईएसआरसीपी, तेलुगु देशम पार्टी, शिवसेना और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को चुनावी बॉण्ड के माध्यम से चंदा देने वाले शीर्ष पांच चंदादाताओं की सूची बृहस्पतिवार को ‘एक्स’ पर साझा की।

‘मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड’ भाजपा के लिए शीर्ष चंदादाता थी। इसके बाद ‘क्विक सप्लाई चेन प्राइवेट लिमिटेड’ थी, जिसने 375 करोड़ रुपये का चंदा दिया।

भाजपा को वेदांता लिमिटेड ने 230 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल लिमिटेड ने 197.4 करोड़ रुपये और मदनलाल लिमिटेड ने 175 करोड़ रुपये का चंदा दिया।

टीएमसी के लिए, ‘फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ सबसे अधिक चंदा देने वाली कंपनी थी, इसके बाद हल्दिया एनर्जी लिमिटेड (281 करोड़ रुपये), धारीवाल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (90 करोड़ रुपये), एमकेजे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (45.9 करोड़ रुपये) और एवीस ट्रेडिंग एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड थे।

वेदांता लिमिटेड ने कांग्रेस को 125 करोड़ रुपये का चंदा दिया था। पार्टी को वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड से 110 करोड़ रुपये, एमकेजे एंटरप्राइजेज लिमिटेड से 91.6 करोड़ रुपये, यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से 64 करोड़ रुपये और एवीस ट्रेडिंग एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड से 53 करोड़ रुपये मिले।

बीजू जनता दल (बीजद) को चुनावी बॉण्ड से सबसे ज्यादा चंदा ‘एस्सेल माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड’ से मिला।

‘बी जी शिर्के कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड’ ने शिवसेना को 85 करोड़ रुपये का चंदा दिया और ‘आईएफबी एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड’ ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को 35 करोड़ रुपये का चंदा दिया।

भाषा देवेंद्र संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments