scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशराजस्थान में 7000 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के चुनाव जुलाई तक होंगे

राजस्थान में 7000 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के चुनाव जुलाई तक होंगे

Text Size:

जयपुर, आठ मार्च (भाषा) राजस्थान में 7000 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के चुनाव इस साल जुलाई माह तक करवा लिए जाएंगे। इसके बाद केंद्रीय सहकारी बैंकों व अपेक्स बैंक के चुनाव होंगे।

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने मंगलवार को कहा कि राज्य की 7000 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में जुलाई माह तक आवश्यक रूप से चुनाव करा दिये जाएंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक तैयारियों के भी निर्देश दिए। उनके अनुसार इस बार ग्राम सेवा सहकारी समितियों में चुनाव वार्ड पद्धति लागू कर करवाए जाएंगे।

आंजना ने मंगलवार को शासन सचिवालय के मंत्रालय भवन में विभागीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों के चुनाव होने के बाद केन्द्रीय सहकारी बैंकों एवं अपेक्स बैंक के चुनाव कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन जिला दुग्ध संघों में चुनाव होने है, उनके भी चुनाव शीघ्र कराने के निर्देश दिए।

सहकारिता मंत्री ने ग्राम सेवा सहकारी समितियों में व्यवस्थापकों के खाली पदों को भरने के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने व्यवस्थापकों के सेवा नियमों एवं अन्य संबंधित मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की। आंजना ने कहा कि किसानों को बुवाई के दौरान खाद बीज की समस्या न हो, इसके लिए समय पर खाद एवं बीज का भंडारण सुनिश्चित किया जाए।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि एक अप्रैल से किसानों को 20 हजार करोड़ रूपये का ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरण की शुरूआत होगी जो राज्य के इतिहास में ऋण वितरण का यह सर्वाधिक लक्ष्य होगा। उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

प्रमुख शासन सचिव सहकारिता दिनेश कुमार ने कहा कि व्यवस्थापकों के खाली पदों को भरने के लिए मार्च माह के अंत तक पाच सदस्य कमेटी अपनी रिपोर्ट दे देगी और कानूनी राय लेकर शीघ्र ही पूरा कर ग्राम सेवा सहकारी समितियों की कार्य प्रणाली को मजबूत किया जायेगा।

भाषा पृथ्वी

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments