नई दिल्ली: नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को नोटिस जारी किया है जिसमें कहा गया है कि उन्होंने अपना “नाम दो निर्वाचन क्षेत्रों में दर्ज कराया है” और इस पर कार्रवाई क्यों न की जाए.
नोटिस में कहा गया कि एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में नाम दर्ज होना, जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के तहत दंडनीय अपराध है. नोटिस में लिखा है, “आपको निर्देशित किया जाता है कि बताएं क्यों आपके खिलाफ उक्त अधिनियम के तहत कार्रवाई न की जाए.”
खेड़ा को 8 सितंबर सुबह 11 बजे तक जवाब दाखिल करने को कहा गया है. नोटिस में यह भी उल्लेख है कि खेड़ा का नाम नई दिल्ली और जंगपुरा दोनों निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में दर्ज है.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा और कहा कि आयोग केंद्र की “सत्ताधारी व्यवस्था का समर्थन करने के लिए” काम करता है.
उन्होंने पूछा कि कर्नाटक की महादेवपुरा विधानसभा सीट पर राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों के बावजूद “1,00,000 फर्जी मतदाताओं” के खिलाफ कोई नोटिस क्यों नहीं जारी हुआ. खेड़ा ने आरोप लगाया कि विपक्ष की “वोट चोरी” से जुड़ी शिकायतों को चुनाव आयोग नज़रअंदाज़ कर देता है, लेकिन विपक्षी नेताओं पर कार्रवाई करने में तेजी दिखाता है.
उन्होंने एक्स पर लिखा, “@DEO_NDD ने मुझे नोटिस जारी किया है. यह एक और सबूत है कि @ECISVEEP किस तरह सत्ताधारी दल का समर्थन करता है. हमारी वोट चोरी की शिकायतों को नज़रअंदाज़ किया जाता है, लेकिन विपक्षी नेताओं पर तुरंत कार्रवाई की जाती है.”
The @DEO_NDD has issued me a notice.
Yet another confirmation of how the @ECISVEEP functions to support the ruling regime. While our complaints of Vote Chori are disregarded, the EC rushes to act against opposition members.
Why did the @ECISVEEP not issue a single notice to the…— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) September 2, 2025
खेड़ा ने आगे लिखा, “@ECISVEEP ने अब तक महादेवपुरा के 1,00,000 फर्जी मतदाताओं को लेकर @RahulGandhi द्वारा उजागर किए गए मामले में एक भी नोटिस क्यों नहीं भेजा? हम बिहार SIR और अन्य चुनाव प्रक्रियाओं में चुनाव आयोग की गलतियों को उजागर करना जारी रखेंगे.”
कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी लगातार भाजपा और चुनाव आयोग पर “वोट चोरी” का आरोप लगाते रहे हैं. बिहार में चुनाव से पहले कांग्रेस और राजद ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाली है.
शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी दल भाजपा को बिहार विधानसभा चुनाव “चुराने नहीं देंगे”. उन्होंने कहा, “इन्होंने (भाजपा) महाराष्ट्र में चुनाव चुराया, हरियाणा में भी किया, लोकसभा चुनाव में वोट चुराए, लेकिन बिहार का चुनाव हम इन्हें चुराने नहीं देंगे.”
यह भी पढ़ें: ‘तेजस्वी पर भारी पड़े राहुल’ — बिहार में सीट बंटवारे की सख्त जंग के लिए तैयार आरजेडी और कांग्रेस