मुंबई, 16 नवंबर (भाषा) अभिनेता और निर्वाचन आयोग के ‘नेशनल आइकन’ राजकुमार राव ने बृहस्पतिवार को आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में नागरिकों से मतदान करने का आग्रह किया।
राज्य में मतदान शुक्रवार सुबह सात बजे से शुरू होगा जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी।
राव की वर्ष 2017 में आई हिंदी फिल्म ‘न्यूटन’ में उनके छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव कराने वाले एक अधिकारी के किरदार की खूब प्रशंसा की गयी थी। अभिनेता को बीते माह निर्वाचन आयोग ने ‘नेशनल आइकन’ बनाया था।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में मध्य प्रदेश के लोगों से अपना कर्तव्य पूरा करने की अपील की।
राव ने चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए गए एक वीडियो को साझा करते हुए लिखा, ‘‘यह मध्य प्रदेश में मतदान का दिन है। अपना कीमती वोट डालना और अपना कर्तव्य निभाना न भूलें।”
निर्वाचन आयोग ने इससे पहले अभिनेता पंकज त्रिपाठी, आमिर खान, सचिन तेंदुलकर, एम एस धोनी और एम सी मैरी कॉम को ‘नेशनल आइकन’ बनाया था।
भाषा अभिषेक सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.