कोलकाता, 24 जनवरी (भाषा) उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद निर्वाचन आयोग ने शनिवार शाम को एसआईआर तार्किक विसंगतियों की सूची में शामिल लोगों के नाम अपनी वेबसाइट पर अपलोड किए। आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अब जिला निर्वाचन अधिकारी अदालत के निर्देशानुसार सूची डाउनलोड करेंगे तथा उसे पंचायत भवनों और ब्लॉक कार्यालयों में प्रदर्शित करेंगे।
उच्चतम न्यायालय ने 19 जनवरी को निर्वाचन आयोग को निर्देश दिया था कि वह पश्चिम बंगाल के ग्राम पंचायत भवनों, तालुका ब्लॉक कार्यालयों और वार्ड कार्यालयों में शनिवार तक तार्किक विसंगतियों की सूची में शामिल लोगों के नाम प्रदर्शित करे।
न्यायालय ने इस बात पर गौर किया कि राज्य में 1.25 करोड़ मतदाता तार्किक विसंगतियों की सूची में शामिल हैं।
अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
वर्ष 2002 की मतदाता सूची से संतानों के संबंध में तार्किक विसंगतियों में माता-पिता के नाम का बेमेल होना तथा मतदाता और उनके माता-पिता के बीच आयु का अंतर 15 वर्ष से कम या 50 वर्ष से अधिक होना शामिल है।
भाषा शफीक देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
