नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश विधानपरिषद की 35 सीटों पर द्विवार्षिक चुनाव अब नौ अप्रैल को होगा, पहले इन सीटों के लिए दो अलग-अलग तारीखों पर चुनाव का कार्यक्रम था।
तकनीकी रूप से अब भी चुनाव दो चरणों में होंगे जैसा कि घोषणा की गयी थी। लेकिन अब मतदान एक ही दिन होगा।
चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि विधानपरिषद के चुनाव कार्यक्रम में राजनीतिक दलों की मांग के बाद बदलाव किया गया है।
उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 फरवरी से सात मार्च तक सात चरणों में चुनाव होंगे तथा मतों की गणना 10 मार्च को होगी।
अट्ठाईस जनवरी को चुनाव आयोग ने घोषणा की कि विधानपरिषद के द्विवार्षिक चुनाव तीन और सात मार्च को दो चरणों में कराये जाएंगे। मतगणना 12 मार्च को होगी।
विधानपरिषद के 35 सदस्यों का कार्यकाल सात मार्च को खत्म हो रहा है।
मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय शासन निर्वाचन क्षेत्रों में दो सीटें हैं जिनके लिए अलग से चुनाव कराये जायेंगे।
पहले चरण में 29 निर्चाचन क्षेत्रों में तथा दूसरे चरण में छह निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा।
चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ ही पहले चरण के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी लेकिन चुनाव आयोग ने उसपर रोक लगाने का फैसला किया है।
अब यह प्रक्रिया 15 मार्च को चालू होगी। उसी दिन दूसरे चरण के लिए भी अधिसूचना जारी करने के साथ प्रक्रिया शुरू होगी।
अब दोनों ही चरणों के लिए नौ अप्रैल को मतदान होगा और मतगणना 12 अप्रैल को होगी।
भाषा
राजकुमार नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.