scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशEC ने असम में EVM विवाद के बाद एक मतदान केंद्र पर दोबारा वोटिंग का दिया आदेश, 4 अधिकारी निलंबित

EC ने असम में EVM विवाद के बाद एक मतदान केंद्र पर दोबारा वोटिंग का दिया आदेश, 4 अधिकारी निलंबित

चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि निर्वाचन अधिकारी और तीन अन्य अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने शुक्रवार को असम के रतबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र पर दोबारा मतदान कराने का आदेश दिया.

यहां मतदान के बाद जिस वाहन में निर्वाचन अधिकारी ईवीएम को लेकर गए, वह कथित तौर पर भाजपा के एक उम्मीदवार का था.

चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि निर्वाचन अधिकारी और तीन अन्य अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.

चुनाव आयोग ने कहा, ‘ईवीएम की सील हालांकि सही थी, लेकिन फिर भी रतबाड़ी (सु) एलएसी1 के मतदान केन्द्र संख्या-149 इंदिरा एमवी स्कूल में दोबारा मतदान कराने का फैसला किया गया है.’

असम के करीमगंज जिले में कांग्रेस और एआईयूडीएफ के कुछ समर्थकों ने ईवीएम को भाजपा के एक उम्मीदवार के वाहन में ले जाए जाते हुए देखा था, जिसके बाद बृहस्पतिवार रात यहां हिंसा भड़क गई थी. पुलिस को स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हवा में गोलियां चलानी पड़ी थी.


यह भी पढ़ें: भाजपा को तमिलनाडु के कोयंबटूर दक्षिण सीट पर क्यों है जीत का भरोसा


 

share & View comments