बलिया (उप्र), 20 मई (भाषा) बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के एक गांव में ट्यूबवेल पर सो रहे एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कृपा शंकर ने बताया कि आज सुबह करीब 10 बजे फेफना थानान्तर्गत औंदी गांव से सूचना प्राप्त हुई कि रामविलास सिंह (72) की हत्या कर दी गयी है।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शंकर ने बताया कि घटना के समय सिंह ट्यूबवेल पर सो रहे थे।
एएसपी ने बताया कि शव की स्थिति को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि सिर और गले पर धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या की गयी है।
उन्होंने बताया कि मौके पर फॉरेन्सिक टीम साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं।
भाषा सं आनन्द नरेश नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.