scorecardresearch
Friday, 19 September, 2025
होमदेशआगरा में घर में आग लगने से झुलसकर वृद्ध दंपति की मौत

आगरा में घर में आग लगने से झुलसकर वृद्ध दंपति की मौत

Text Size:

आगरा (उप्र), 16 सितंबर (भाषा) आगरा जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात एक घर में आग लगने से एक वृद्ध दंपति की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, इस हादसे में मृतकों की पहचान लक्ष्मीनगर निवासी भगवती प्रसाद (90) और उनकी पत्नी उर्मिला देवी (85) के रूप में हुई।

पुलिस के मुताबिक, पहले शार्ट सर्किट से इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लगी और फिर स्कूटी की आग पूरे घर में फैल गई। पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

उन्होंने बताया कि प्रमोद अग्रवाल परिवार के साथ मकान की ऊपरी मंजिल पर रहते हैं, जबकि प्रमोद के माता-पिता भगवती प्रसाद (90) और उर्मिला देवी (85) नीचे की मंजिल पर रहते थे। आग लगने से नीचे सो रहे दंपति बुरी तरह से झुलस गए।

जगदीशपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) प्रदीप कुमार ने बताया कि भगवती प्रसाद की जलने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उर्मिला देवी को गंभीर अवस्था में एसएन मेडिकल कालेज भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसएचओ ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द मनीषा संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments