scorecardresearch
Tuesday, 16 December, 2025
होमदेशबुजुर्ग पर हमला मामला: केएसआरटीसी ने एक और कर्मचारी को निलंबित किया

बुजुर्ग पर हमला मामला: केएसआरटीसी ने एक और कर्मचारी को निलंबित किया

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 27 सितंबर (भाषा) केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) ने बस डिपो के पास बेटी के सामने बुजुर्ग पिता को पीटे जाने के एक मामले के संबंध में मंगलवार को अपने एक और कर्मचारी को निलंबित कर दिया।

उक्त घटना के सिलसिले में प्रबंधन पहले ही अपने चार कर्मचारियों को निलंबित कर चुका है। चारों के ऊपर पुलिस ने गैर-जमानती अपराध का मामला दर्ज किया है।

केएसआरटीसी ने एक बयान में कहा कि पास के कट्टाकड़ा बस डिपो से संबद्ध पांचवें व्यक्ति को निगम के सतर्कता विभाग के निष्कर्षों के आधार पर जांच लंबित रहने तक निलंबित किया गया है । बयान के अनुसार, यह व्यक्ति मैकेनिक है और उसने अनुशासन का गंभीर उल्लंघन किया है।

अध्यक्ष कार्यालय ने आगे कहा, ”इस मामले में अब तक चार कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। मैकेनिक एस अजीकुमार की संलिप्तता का पता चला जब सतर्कता विभाग ने घटना के वीडियो की विस्तार से जांच की। उसी के आधार पर कार्रवाई की गई।”

गौरतलब है कि 20 सितंबर को तिरुवनंतपुरम के पास एक बस डिपो में मामूली विवाद के बाद परिवहन निगम के कर्मचारियों ने प्रेमन (55) और उनकी बेटी को धक्का दिया और मारपीट शुरू कर दी।

घटना के एक कथित वीडियो में कर्मचारी बुजुर्ग को एक कमरे में धकेलते और मारपीट करते हुए और उनकी बेटी की पिटाई करते हुए नज़र आ रहे हैं, जो उन्हें रोकने की कोशिश कर रही थी।

कट्टाकड़ा पुलिस ने कहा था कि इस घटना के संबंध में केएसआरटीसी के पांच कर्मचारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

इस बीच, केएसआरटीसी ने कहा कि उसके अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ने व्यक्तिगत रूप से प्रेमन से संपर्क किया और उक्त घटना के लिए माफी मांगी। उन्होंने पीड़ित को संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।

केरल उच्च न्यायालय ने मीडिया की खबरों के आधार पर इस घटना की जांच के लिए खुद ही मामला दर्ज किया है।

भाषा फाल्गुनी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments