scorecardresearch
Friday, 3 January, 2025
होमदेशएकनाथ शिंदे के समर्थक ठाणे के दो नेताओं को शिवसेना से निष्कासित किया गया

एकनाथ शिंदे के समर्थक ठाणे के दो नेताओं को शिवसेना से निष्कासित किया गया

Text Size:

ठाणे, 28 जून (भाषा) ठाणे की पूर्व महापौर और जिले में शिवसेना की समन्वयक मीनाक्षी शिंदे को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब एकनाथ शिंदे पार्टी से बगावत कर चुके हैं।

पार्टी की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए शिवसेना अध्यक्ष (और मुख्यमंत्री) उद्धव ठाकरे के निर्देश पर मीनाक्षी को निष्कासित किया गया। इससे पहले, ठाणे के एक अन्य पूर्व महापौर नरेश म्हास्के और राहुल लोंदे को पार्टी से निकाला जा चुका है।

यह सभी नेता एकनाथ शिंदे के समर्थन में सक्रियता से रैलियों में भाग ले रहे थे। एक अन्य घटनाक्रम में, शिवसेना के डोम्बिवली इलाके में स्थित शिवसेना कार्यालय से एकनाथ शिंदे और उनके बेटे व लोकसभा सदस्य श्रीकांत शिंदे की तस्वीरें हटा दी गई हैं।

भाषा यश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments