मुंबई, 21 जून (भाषा) शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र विधानसभा में पार्टी के विधायक दल के नेता पद से हटा दिया है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि शिंदे के कुछ विधायकों के साथ सूरत पहुंचने और फिर संपर्क में नहीं रहने के कुछ घंटों बाद उन्हें पार्टी विधायक दल के नेता पद से हटा दिया गया।
शिंदे के इस कदम से महाराष्ट्र की तीन दलीय महा विकास अघाडी (एमवीए) सरकार के समक्ष संकट खड़ा हो गया। राउत ने संवाददाताओं से कहा कि विधानसभा में शिवसेना के नेता पद से शिंदे को हटा दिया गया है और उनके स्थान पर अजय चौधरी को नियुक्त किया गया है।
मुंबई में सेवरी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 25 विधायकों ने शिवसेना विधायक दल के नेता के रूप में उनकी नियुक्ति का समर्थन किया है।
सोमवार को महाराष्ट्र विधान परिषद चुनावों में शिवसेना के नेतृत्व वाले महा विकास आघाडी को झटका लगने के बाद शिंदे एकांतवास में हैं और उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। वह पार्टी के कुछ विधायकों के साथ गुजरात के सूरत शहर स्थित एक होटल में डेरा डाले हुए हैं।
शिंदे ने शिवसेना में रहते हुए कई पदों पर काम किया। वर्ष 2004 में विधानसभा के लिए चुने जाने से पहले उन्होंने कई बार पार्टी पार्षद के रूप में काम किया था।
वह अपनी पहुंच के लिए भी जाने जाते हैं। मुंबई महानगर क्षेत्र के ठाणे और पालघर जिलों में पार्टी संगठन पर उनकी मजबूत पकड़ है, जो विधानसभा में 24 विधायकों को भेजते हैं।
भाषा संतोष माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
