scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशकर्नाटक के शिवमोगा में विस्फोटक ले जा रहे ट्रक में धमाका, आठ लोगों की मौत

कर्नाटक के शिवमोगा में विस्फोटक ले जा रहे ट्रक में धमाका, आठ लोगों की मौत

पत्थर तोड़ने के एक स्थान पर रात साढ़े दस बजे के लगभग धमाका हुआ जिससे न केवल शिवमोगा बल्कि पास के चिक्कमगलुरु और दावणगेरे जिलों में भी झटके महसूस किए गए.

Text Size:

बेंगलुरु: कर्नाटक के शिवमोगा जिले में बृहस्पतिवार रात को ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे विस्फोटक में धमाका हो गया जिससे कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और आसपास के क्षेत्र में झटके महसूस किए गए.

पुलिस ने यह जानकारी दी. माना जा रहा है कि विस्फोटक खनन के उद्देश्य से ले जाए जा रहे थे.

प्रधानमंत्री मोदी ने मारे गए लोगों के परिवार वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. पीएमओ के जारी बयान में कहा है कि कि शिवमोग्गा में हुए विस्फोट में मारे गए लोगों की सूचना पाकर दुखी हूं.

‘शोक संतप्त परिवार वालों के प्रति मेरी संवेदना है. मैं प्रार्थना करता हूं कि जो घायल हुए हैं उन्हें जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले. राज्य सरकार प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है.’

पत्थर तोड़ने के एक स्थान पर रात साढ़े दस बजे के लगभग धमाका हुआ जिससे न केवल शिवमोगा बल्कि पास के चिक्कमगलुरु और दावणगेरे जिलों में भी झटके महसूस किए गए.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट इतना तेज था कि घरों की खिड़की के शीशे टूट गए और सड़कों पर भी दरार उत्पन्न हो गई.

धमाके से ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो और भूगर्भ वैज्ञानिकों से संपर्क किया गया.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘भूकंप नहीं आया था. लेकिन शिवमोगा के बाहरी इलाके में ग्रामीण पुलिस थानांतर्गत हंसुर में विस्फोट हुआ था.’

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘जिलेटिन ले जा रहे एक ट्रक में धमाका हुआ. ट्रक में मौजूद छह मजदूरों की मौत हो गई. स्थानीय तौर पर कंपन महसूस किया गया.’

उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.


य़ह भी पढ़ें: पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की बिल्डिंग में आग से 5 लोगों की मौत, 4 को बचाया गया


 

share & View comments