scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशपंजाब में वैन के नहर में गिरने से आठ लोगों की मौत

पंजाब में वैन के नहर में गिरने से आठ लोगों की मौत

Text Size:

लुधियाना, 28 जुलाई (भाषा) पंजाब के लुधियाना जिले में जगेरा पुल के पास एक वैन के सरहिंद नहर में गिरने से उसमें सवार आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह घटना रविवार रात को हुई, जब लगभग 30 श्रद्धालुओं का एक समूह हिमाचल प्रदेश स्थित माता नैना देवी मंदिर के दर्शन करके लौट रहा था।

पुलिस ने बताया कि वैन नहर में तब गिर गई, जब उसके चालक ने एक अन्य वाहन से आगे निकलने की कोशिश करते समय गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया।

पायल के पुलिस उपाधीक्षक हेमंत मल्होत्रा ने बताया कि सरहिंद नहर से दो और शव बरामद होने के साथ ही मृतकों की संख्या आठ हो गई है।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों में चार महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं।

इससे पहले, दिन में उपायुक्त हिमांशु जैन और कुछ अन्य अधिकारियों ने कहा कि बचाव अभियान के दौरान कल रात अधिकांश लोगों को बचा लिया गया।

घटना के बाद जैन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ज्योति यादव घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान का निरीक्षण किया।

भाषा योगेश पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments