scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशपुडुचेरी में कोविड-19 के आठ नए मामले

पुडुचेरी में कोविड-19 के आठ नए मामले

Text Size:

पुडुचेरी, नौ मार्च (भाषा) पुडुचेरी में बुधवार को कोविड-19 के आठ नए मामले आने के बाद, कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,65,756 पर पहुंच गयी है।

स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीरामुलु ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 608 नमूनों की जांच करने के बाद आठ नए मामलों का पता चला है। इनमें से करईकल में छह और माहे में दो मामले सामने आए।

उन्होंने बताया कि पुडुचेरी और यनम क्षेत्रों से पिछले 24 घंटे में कोई नया मामला सामने नहीं आया। केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस के 29 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से तीन मरीजों का इलाज अस्पतालों में हो रहा है और बाकी के 26 मरीज घर पर पृथक-वास में हैं।

श्रीरामुलु ने बताया कि पिछले 24 घंटों में पांच मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। महामारी से किसी मरीज के जान न गंवाने के कारण मृतकों की संख्या 1,962 पर बनी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक 22,21,274 नमूनों की जांच की है। संक्रमण दर 1.32 प्रतिशत दर्ज की गयी जबकि मृत्यु दर और स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर क्रमश: 1.18 प्रतिशत और 98.80 प्रतिशत दर्ज की गयी।

विभाग ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब तक लोगों को कोविड रोधी टीके की 15,99,515 खुराक लगाई जा चुकी हैं। इनमें से 9,32,623 पहली खुराक, 6,54,129 दूसरी खुराक और 12,763 बूस्टर खुराक हैं।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments