scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशराजस्थान के आठ और विद्यार्थी यूक्रेन से जयपुर पहुंचे

राजस्थान के आठ और विद्यार्थी यूक्रेन से जयपुर पहुंचे

Text Size:

जयपुर, चार मार्च (भाषा) राजस्थान के आठ और विद्यार्थी शुक्रवार को युद्धग्रस्त यूक्रेन से राजधानी जयपुर पहुंचे।

जयपुर हवाई अड्डे पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत तथा विधायक रफीक खान ने उनका स्वागत किया।

शुक्रवार सुबह बुखारेस्ट से मुंबई पहुंचे छात्रों को विमान से जयपुर लाया गया। जयपुर हवाई अड्डे से सभी अपने घरों के लिये रवाना हुए।

यहां पहुंचे सभी छात्रों ने कहा कि वे यूक्रेन की कठिन परिस्थितियों से निकलकर यहां पहुंचने पर बेहद राहत महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जिस तरह उनका स्वागत किया है और परिवार के सदस्य की तरह उनका ध्यान रखा है, इसे वे कभी भुला नहीं पाएंगे।

उद्योग मंत्री शंकुतला रावत ने कहा कि इन बच्चों के घर वापस आने की जितनी खुशी इनके परिवारजन को है, उतनी ही राहत और खुशी राज्य सरकार भी महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि इन बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।

जयपुर पहुंचे इन छात्रों में अजमेर जिले से दो छात्र यश आचार्य और रिषभ दाधीच हैं। पाली जिले से रमेश देवरा, भीलवाड़ा से मानवेन्द्र सिंह राठौड़ तथा गौरव शर्मा, कोटा से शिवांश गौतम तथा भावेश झालानी तथा उदयपुर से तरुण कुमार नागदा शामिल हैं।

अजमेर के यश आचार्य ने बताया कि वे यूक्रेन में एमबीबीएस में प्रथम वर्ष के छात्र हैं। उन्होंने बताया कि बुखारेस्ट से मुंबई पहुंचने पर उन्हें लगा ही नहीं कि वे अपने राज्य में नहीं हैं।

भाषा कुंज बिहारी कुंज बिहारी देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments