scorecardresearch
Friday, 14 June, 2024
होमदेशवर्ष 2023 तक सभी विधानमंडलों की कार्यवाही एक मंच पर लाने के प्रयास : बिरला

वर्ष 2023 तक सभी विधानमंडलों की कार्यवाही एक मंच पर लाने के प्रयास : बिरला

Text Size:

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश के सभी विधान मंडलों की कार्यवाही एक मंच पर लाने की कवायद के तहत ‘एक राष्ट्र- विधायी निकायों का एक प्लेटफॉर्म’ वर्ष 2023 से शुरू किया जा सकता है।

बिरला ने संवाददाताओं से कहा कि सभी विधान मंडलों की कार्यवाही एक मंच पर लाने का काम चल रहा है।

उन्होंने बताया, ‘‘ हम उम्मीद कर रहे हैं कि वर्ष 2023 तक सभी विधान मंडलों की कार्यवाही एक मंच पर लाई जाएगी।’’

उन्होंने कहा कि मेटा-डेटा के आधार पर सभी को हर विधान मंडल की कार्यवाही की जानकारी एक जगह मिलेगी और इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हमारी कोशिश है कि हर साल की कार्यवाही की जानकारी इस प्लेटफॉर्म पर लोगों को आसानी से मिल जाए।’’

उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से देश के लोग कभी भी किसी वर्ष में किसी सदन में हुई चर्चा, रिपोर्ट आदि को देख सकेंगे।

आसन को लेकर कुछ सदस्यों की टिप्पणी के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने केवल इतना कहा कि सदन की ‘मर्यादा‘ का सभी को ध्यान रखना चाहिए।

भाषा दीपक दीपक वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments