scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशमध्य प्रदेश में शिक्षा अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में शिक्षा अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार

Text Size:

भोपाल, 16 मार्च (भाषा) लोकायुक्त पुलिस ने दमोह जिले में मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग के एक अधिकारी को बुधवार को एक सेवानिवृत्त शिक्षक से उसकी बकाया राशि की मंजूरी के लिए 10 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

लोकायुक्त पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रखंड शिक्षा अधिकारी गणपत प्रसाद अहिरवार को रामदयाल मौर्य से तेंदूखेड़ा स्थित कार्यालय में कथित तौर पर 10 हजार रुपये लेते हुए पकड़ा गया।

अहिरवार ने शिकायतकर्ता के सामान्य भविष्य निधि सहित सेवानिवृत्ति लाभों को स्वीकृत करने के लिए कथित रूप से रिश्वत मांगी थी।

अधिकारी ने बताया कि उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

भाषा दिमो अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments