नयी दिल्ली, 24 अगस्त (भाषा) एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने रविवार को वरिष्ठ टीवी पत्रकार शिव अरूर के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराने संबंधी कांग्रेस के एक नेता के बयान पर चिंता जतायी।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान कथित चुनावी गड़बड़ियों पर अरूर की रिपोर्ट कांग्रेस को नागवार गुजरी है।
कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने दावा किया था कि एनडीटीवी पर अरूर की रिपोर्ट कांग्रेस और राहुल गांधी को बदनाम करने का एक ‘दुर्भावनापूर्ण प्रयास’ थी।
खेड़ा ने कहा कि पत्रकार के खिलाफ एक आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है।
एडिटर्स गिल्ड ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रसारण की विषय-वस्तु पर कोई टिप्पणी किए बिना, गिल्ड मीडिया के सदस्यों के पेशेवर कार्य की प्रतिक्रिया में उनके विरुद्ध आपराधिक आरोप लगाने की बढ़ती प्रवृत्ति से परेशान है।’’
एडिटर्स गिल्ड ने अपना रुख दोहराते हुए कहा कि आपराधिक कानूनों का इस्तेमाल पत्रकारों के खिलाफ ‘उत्पीड़न के साधन’ के रूप में नहीं किया जाना चाहिए।
एडिटर्स गिल्ड ने कहा, ‘‘सभी राजनीतिक दलों से ऐसे उपायों से बचने का आग्रह किया जाता है। शिकायत के लिए कई विकल्प मौजूद हैं, जिनमें दीवानी कानून के तहत उपलब्ध उपाय भी शामिल हैं और इसके लिए पत्रकारिता को अपराध की श्रेणी में डालने की आवश्यकता नहीं है।’’
उसने कहा, ‘‘एडिटर्स गिल्ड प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा और संपादकीय नेतृत्व के उच्च मानकों को बढ़ावा देने के अपने दोहरे उद्देश्यों के प्रति प्रतिबद्ध है। साथ ही, यह पत्रकारों को उनकी रिपोर्टिंग में निष्पक्षता और संतुलन के सिद्धांतों का पालन करने की उनकी जिम्मेदारी की याद भी दिलाता है।’’
भाषा अमित सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.