scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशएडिटर्स गिल्ड ने आल्ट न्यूज के मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी को चिंताजनक बताया और की रिहाई की मांग

एडिटर्स गिल्ड ने आल्ट न्यूज के मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी को चिंताजनक बताया और की रिहाई की मांग

गिल्ड ने कहा, 'यह स्पष्ट है कि आल्ट न्यूज के सतर्क रुख का वे लोग विरोध कर रहे हैं जो समाज का ध्रुवीकरण करने व राष्ट्रवादी भावनाओं को भड़काने के लिए दुष्प्रचार का उपयोग एक हथियार के तौर पर करते हैं.'

Text Size:

नई दिल्ली: एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में ‘ऑल्ट न्यूज’ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी को मंगलवार को ‘बेहद चिंताजनक’ करार दिया और उनकी तत्काल रिहाई की मांग की.

गिल्ड ने यहां एक बयान में कहा, ‘यह स्पष्ट है कि आल्ट न्यूज के सतर्क रुख का वे लोग विरोध कर रहे हैं जो समाज का ध्रुवीकरण करने व राष्ट्रवादी भावनाओं को भड़काने के लिए दुष्प्रचार का उपयोग एक हथियार के तौर पर करते हैं.’

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने सोमवार को फैक्ट चैक वेबसाइट के सह-संस्थापक जुबैर को गिरफ्तार कर लिया था. उन पर धार्मिक तथा सुनियोजित कृत्यों के माध्यम से धार्मिक भावनाएं भड़का कर विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देने का आरोप है.

गिल्ड ने कहा, ‘जुबैर को भारतीय दंड संहिता की धारा 153 और 295 के तहत गिरफ्तार किया गया है. यह बेहद चिंताजनक है क्योंकि जुबैर और उनकी वेबसाइट आल्ट न्यूज ने पिछले कुछ वर्षों में फर्जी समाचारों की पहचान करने और दुष्प्रचार अभियानों का मुकाबला करने के लिए बहुत ही उद्देश्यपूर्ण व तथ्यात्मक तरीके से अनुकरणीय कार्य किया है.’

गिल्ड ने दिल्ली पुलिस से जुबैर को तत्काल रिहा करने की मांग की.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: G7 में छाया UP का MSME- PM ने समकक्षों में किसी को दी गुलाबी मीनाकारी कलाकृति तो किसी को इत्र भेंट किया


 

share & View comments