scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशएडिटर्स गिल्ड ने AP, अल जजीरा के कार्यालयों वाली इमारत पर इजरायल के हवाई हमले की निंदा की

एडिटर्स गिल्ड ने AP, अल जजीरा के कार्यालयों वाली इमारत पर इजरायल के हवाई हमले की निंदा की

गिल्ड ने मांग की कि इजरायल सरकार इस हमले की वजह पर विस्तृत रूप से स्पष्टीकरण दे एवं अपनी सफाई के पक्ष में प्रमाण सामने रखे.

Text Size:

नई दिल्ली: एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (ईजीआई) सहित भारतीय पत्रकार संगठनों ने गाजा में उस भवन पर इजरायल के हवाई हमले की रविवार को निंदा की जहां एसोसिएटेड प्रेस (एपी), अल-जजीरा और अन्य मीडिया संगठनों के कार्यालय हैं.

ईजीआई ने एक बयान में कहा कि हाल ही में इस क्षेत्र में ‘बढ़ते संघर्ष’ की पृष्ठभूमि में वह इस हवाई हमले को ‘इजरायल सरकार द्वारा खबरिया मीडिया पर वास्तविक हमले’ के रूप में देखती है जिससे इस अति अस्थिर क्षेत्र से खबरों का प्रवाह बाधित हो सकता है और जिससे वैश्विक सुरक्षा जटिलताएं उत्पन्न हो सकती हैं.

इसने कहा, ‘एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया गाजा में उस भवन पर हवाई हमले की कड़ी निंदा करती है जहां अल जजीरा एवं एसोसिएटेड प्रेस के कार्यालय हैं.’

संगठन ने यह भी मांग की कि इजरायल सरकार इस हमले की वजह पर विस्तृत रूप से स्पष्टीकरण दे एवं अपनी सफाई के पक्ष में प्रमाण सामने रखे.

इसने कहा, ‘गिल्ड यह भी आह्वान करती है कि इजरायल सरकार इस बमबारी की संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में जांच का मार्ग प्रशस्त करे. साथ ही गिल्ड भारत सरकार से यह मुद्दा इजरायल सरकार के समक्ष उठाने की अपील करती है.’

इंडियन वूमेन प्रेस कॉर्प्स, प्रेस एसोसिएशन और प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने भी संयुक्त बयान में इजरायली सेना की कार्रवाई की निंदा की है.

उन्होंने कहा कि मीडिया कार्यालयों पर बमबारी करने एवं उनके कर्मियों एवं संसाधनों को निशाना बनाने को किसी भी तरह उचित नहीं ठहराया जा सकता.


यह भी पढ़ें: गाज़ा पर हुई OIC की बैठक में इजरायल के हमले को ‘मानवता के खिलाफ अपराध’ बताया गया


 

share & View comments