scorecardresearch
Friday, 26 September, 2025
होमदेशईडी 2026 के लिए वैश्विक निकाय ‘एआरआईएन-एपी’ की अध्यक्षता करेगी

ईडी 2026 के लिए वैश्विक निकाय ‘एआरआईएन-एपी’ की अध्यक्षता करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि वह वर्ष 2026 के लिए वैश्विक निकाय ‘एसेट रिकवरी इंटर-एजेंसी नेटवर्क ऑफ एशिया पैसिफिक’ (एआरआईएन-एपी) की अध्यक्षता करेगा।

संघीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘‘यह संपत्तियों से जुड़ी कार्रवाई में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने में सार्थक योगदान देने का एक अवसर है।’’

चालू वर्ष के लिए, मंगोलिया इस नेटवर्क की अध्यक्षता कर रहा है।

एआरआईएन-एपी, आपराधिक आय की पहचान, उसका पता लगाने, उसे रोकने और उसकी वसूली में सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से पेशेवरों और विशेषज्ञों का एक अनौपचारिक मंच है।

भाषा शफीक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments