नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एएमएमके नेता टीटीवी दिनाकरन को धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए इस सप्ताह पेश होने का समन जारी किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यह मामला वीके शशिकला धड़े के लिए अन्नाद्रमुक के ‘दो पत्ते’ वाले चुनाव चिन्ह को हासिल करने के लिए निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को कथित रूप से रिश्वत देने से जुड़ा है।
एजेंसी ने हाल ही में जेल में बंद इस मामले के एक अन्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर को गिरफ्तार करने के बाद यह कदम उठाया है। दिनाकरन और चंद्रशेखर दोनों को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 2017 में गिरफ्तार किया था।
अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने इस महीने की शुरुआत में इस मामले में चंद्रशेखर का बयान दर्ज किया था और अब वे जांच को आगे बढ़ाने के लिए दिनाकरन से पूछताछ करना चाहते हैं।
उन्होंने बताया कि 58 वर्षीय एएमएमके महासचिव दिनाकरन को यहां आठ अप्रैल को एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।
भाषा
जोहेब पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.