scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशED ने संजय सिंह से जुड़े 3 लोगों को भेजा नोटिस, विपक्ष ने इसे बिना सबूत, बदले की कार्रवाई बताया

ED ने संजय सिंह से जुड़े 3 लोगों को भेजा नोटिस, विपक्ष ने इसे बिना सबूत, बदले की कार्रवाई बताया

जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि सर्वेश मिश्रा ने संजय सिंह की ओर से उनके आवास पर दो बार में 2 करोड़ रुपये लिए थे.

Text Size:

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह से जुड़े 3 लोगों को नोटिस भेजा है.

विवेक त्यागी, सर्वेश मिश्रा और कंवरबीर सिंह को समन किया गया है, उम्मीद है कि सर्वेश मिश्रा आज ही ईडी के समक्ष पेश होंगे.

10 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में भेजे गए संजय सिंह के सामने एजेंसी इनसे पूछताछ करेगी. सिंह से लंबी पूछताछ के बाद ईडी के अधिकारियों ने उन्हें उनके दिल्ली आवास से बुधवार को गिरफ्तार किया था.

जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि सर्वेश, संजय सिंह के सहयोगी हैं, सिंह की ओर से उनके आवास पर उन्होंने दो बार में 2 करोड़ रुपये लिए हैं. संजय सिंह के निजी सहायक विजय त्यागी को आरोपी अमित अरोड़ा की कंपनी अरालियास हॉस्पिटैलिटी के व्यावसायिक हित में हिस्सेदारी की पेशकश की गई थी.


यह भी पढ़ें : राहुल को रावण के रूप में दिखाने पर प्रियंका बोलीं, BJP राजनीति को किस स्तर तक ले जाना चाहती है 


ईडी उनसे अपराध के संचालन के पूरे तरीके की पहचान करने और इसमें शामिल अपराध की आय की पूरी तरह जांच करने के लिए पूछताछ करेगी.

आप सांसद की गिरफ्तारी को लेकर विभिन्न विपक्षी दलों ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला किया है और भाजपा पर विपक्ष के खिलाफ सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.

शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, “मैं इस पर बात नहीं करूंगा कि उन्होंने 2 करोड़ रुपये लिए या नहीं, लेकिन किस सबूत पर उन्होंने सीधे राज्यसभा सांसद को जेल में डाल दिया. मनीष सिसौदिया, सत्येन्द्र जैन, संजय सिंह, संजय राउत, अनिल देशमुख और हेमंत सोरेन द्वारा सरकार से सवाल पूछने पर, उनके आवास पर ईडी और सीबीआई द्वारा छापेमारी की जा रही है.”

उन्होंने कहा, “सबूत कहां है? सरकार के पास कोई साक्ष्य नहीं है. वे विपक्ष के खिलाफ सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.”

एनसीपी सुप्रिमो शरद पवार ने कहा, “मुझे लगता जब वह विपक्ष के खिलाफ कुछ नहीं पाते, तो वे ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करते हैं.”

संजय सिंह की गिरफ्तारी पर इसी तरह की बात करते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा, “उनकी बदले की राजनीति की कोई सीमा नहीं है.”

इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने सिंह की गिरफ्तारी की निंदा की है, यह दावा करते हुए की आने लोकसभा चुनावों को लेकर यह बीजेपी की घबराहट को दिखाता है.


यह भी पढे़ं : किसे मिलेगा NCP का नाम और चिह्न, सुनवाई आज, संजय राउत ने कहा- चुनाव आयोग की होगी परीक्षा


 

share & View comments