scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशईडी को भंग कर देना चाहिए, आर्थिक अपराधों की जांच के लिए अन्य एजेंसियां ​​हैं: अखिलेश यादव

ईडी को भंग कर देना चाहिए, आर्थिक अपराधों की जांच के लिए अन्य एजेंसियां ​​हैं: अखिलेश यादव

Text Size:

भुवनेश्वर, 16 अप्रैल (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को भंग कर देना चाहिए, क्योंकि आर्थिक अपराधों की जांच के लिए अन्य एजेंसियां ​​भी हैं।

पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर जाते समय भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए यादव ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तो उसने प्रवर्तन निदेशालय बनाया था और अब उसे इसी एजेंसी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कांग्रेस द्वारा इस जांच एजेंसी के खिलाफ किए गए देशव्यापी प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं नेशनल हेराल्ड के बजाय ईडी पर बोलना चाहूंगा। कांग्रेस ने ईडी को बनाया और अब उसी संगठन के कारण वह मुश्किल में है। मैंने पहले एक बहुत वरिष्ठ पत्रकार से कहा था कि आर्थिक अपराधों की जांच के लिए आयकर विभाग जैसी कई संस्थाएं हैं। इसलिए ईडी की कोई जरूरत नहीं है। इसे भंग कर देना चाहिए।’’

प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी तथा अन्य के खिलाफ विशेष अदालत में आरोप-पत्र दायर किया है, जिसमें उन पर 988 करोड़ रुपये के धनशोधन का आरोप लगाया गया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘डबल इंजन’ शासन मॉडल की सफलता के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दोनों इंजन अलग-अलग लाइन में चल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता कि ओडिशा में क्या हो रहा है। राज्य और केंद्र में समन्वित शासन अपने अपेक्षित लक्ष्यों को हासिल नहीं कर पाया है।’’

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर हुई हिंसा पर भाजपा के आरोपों पर यादव ने कहा, ‘‘ममता बनर्जी राज्य की मुख्यमंत्री हैं और मेरा मानना ​​है कि कोई भी मुख्यमंत्री अपने राज्य में अशांति पैदा करना पसंद नहीं करेगी।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मैं आपको एक हकीकत बताता हूं। कन्नौज और उत्तर प्रदेश के कुछ अन्य स्थानों पर भाजपा के सदस्यों ने मंदिरों में मांस रखा और दंगे किए। भाजपा लोगों के बीच वैमनस्य पैदा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।’’

इस बीच, यादव ने शहर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रीकांत जेना से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सपा ओडिशा में अपने संगठन का विस्तार करने की इच्छुक है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम जमीनी स्तर पर अधिक लोगों से जुड़कर ओडिशा में अपनी मौजूदगी बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।’’

कांग्रेस नेता से अपनी मुलाकात के बारे में यादव ने कहा, ‘‘बाबासाहेब आंबेडकर के समानता, सम्मान और समावेशिता के सपने को पूरा करने के लिए मैं यहां जेना से मिलने आया हूं, जो धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक हैं। आंबेडकर के सपने के साथ सपा का लक्ष्य ओडिशा में विस्तार करना है।’’

भाषा

देवेंद्र मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments