scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशईडी ने असम राइफल्स के अधिकारी की सावधि जमा राशि जब्त की

ईडी ने असम राइफल्स के अधिकारी की सावधि जमा राशि जब्त की

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) अर्द्धसैन्य बल असम राइफल्स के एक अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच में धन शोधन रोकथाम कानून के तहत 2.22 करोड़ रुपये की सावधि जमा राशि जब्त की गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

ईडी ने एक बयान में कहा कि जिस अधिकारी के खिलाफ धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत संपत्ति की अस्थायी जब्ती की कार्रवाई की गई है, वह सेकेंड इन कमान रैंक के राजदेव सिंह यादव है, जो नगालैंड के दीमापुर में असम राइफल्स प्रशिक्षण केंद्र में तैनात हैं।

ईडी ने जुलाई 2019 की प्राथमिकी और पिछले साल मार्च में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा अधिकारी के खिलाफ दाखिल आरोप पत्र का संज्ञान लेने के बाद मामला दर्ज किया।

ईडी के बयान के मुताबिक जांच में पाया गया कि यादव ने शिलांग में असम राइफल्स के मुख्यालय में स्टाफ ऑफिसर-द्वितीय, स्थापना और ड्राइंग एंड डिस्बर्सिंग ऑफिसर (डीडीओ) के रूप में काम करते हुए ‘‘अपने बैंक खातों में भारी नकद जमा किया और बड़ी संपत्ति अर्जित की। यह संपत्ति उनकी आय के सभी ज्ञात स्रोतों से अधिक थी।’’ ज्ञात स्रोत से अधिक की यह संपत्ति छह दिसंबर 2012 से 31 जुलाई 2019 के बीच अर्जित की गई।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के कमान के तहत असम राइफल्स को मुख्य रूप से म्यांमा के साथ लगी भारत की 1,643 किलोमीटर सीमा की रक्षा का काम सौंपा गया है।

भाषा आशीष शाहिद

शाहिद

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments