scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमदेशईडी ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक विनय कुलकर्णी से जुड़ी संपत्तियों पर छापे मारे

ईडी ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक विनय कुलकर्णी से जुड़ी संपत्तियों पर छापे मारे

Text Size:

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक जौहरी से करोड़ों रुपये की ‘धोखाधड़ी’ करने की आरोपी महिला से संबंध होने के आरोपों के बीच शुक्रवार को कर्नाटक में कांग्रेस विधायक विनय कुलकर्णी से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की।

कुलकर्णी ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ईडी उनके खिलाफ एक मामले की जांच कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि एजेंसी पिछले एक महीने से उन्हें परेशान कर रही है।

उन्होंने कहा, “किसी व्यक्ति को परेशान करने की भी कोई सीमा होनी चाहिए। मुझे यह देखकर दुख होता है कि लोग अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रहे हैं… वे मुझे राजनीतिक रूप से खत्म करना चाहते हैं और जनता से अलग करना चाहते हैं।”

यह पूछे जाने पर कि क्या उनके और कथित ठग ऐश्वर्या गौड़ा के बीच कोई वित्तीय लेन-देन हुआ है, तो उन्होंने इससे इनकार किया और कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो आसानी से पता लगाया जा सकता है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने ईडी की कार्रवाई की आलोचना करते हुए इसे ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ बताया।

उन्होंने चामराजनगर में मीडिया से कहा, “ईडी की छापेमारी प्रतिशोध की राजनीति का नतीजा है। केंद्र सरकार इस तरह की छापेमारी कराती है।”

उन्होंने सवाल किया कि ईडी ने भाजपा नेताओं की संपत्तियों पर कभी छापेमारी क्यों नहीं की।

उन्होंने पूछा, “क्या भाजपा नेता ईमानदार हैं?”

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments