scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशकेरल सोना तस्करी मामले में ईडी ने निलंबित आईएएस अधिकारी शिवशंकर से पूछताछ की

केरल सोना तस्करी मामले में ईडी ने निलंबित आईएएस अधिकारी शिवशंकर से पूछताछ की

सुरेश की हिरासत पा चुकी जांच एजेंसी ने शुक्रवार को विशेष अदालत को बताया कि सुरेश ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में उसका काफी प्रभाव था.

Text Size:

कोच्चि : केरल सोना तस्करी मामले में धन कहां से आया और कहां गया, इस बात की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने निलंबित आईएएस अधिकारी एम. शिवशंकर से शनिवार को लगभग पांच घंटे तक पूछताछ की.

सूत्रों ने बताया कि शिवशंकर को प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में दोपहर को तलब किया गया और पूछताछ देर शाम तक जारी रही.

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के निलंबित प्रधान सचिव शिवशंकर को पूछताछ के लिए तलब करने से एक दिन पहले ही जांच एजेंसी ने विशेष अदालत को लिखित में कहा था कि उन्हें (आईएएस अधिकारी को) पहले से पता था कि मामले की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश की ईमानदारी संदिग्ध है तथा इस मामले में उनसे और पूछताछ करने की जरूरत है.

सुरेश की हिरासत पा चुकी जांच एजेंसी ने शुक्रवार को विशेष अदालत को बताया कि सुरेश ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में उसका काफी प्रभाव था.

ईडी ने कहा कि जब सुरेश से सवाल किया गया तो उसने शिवशंकर के साथ अपने करीबी संबंधों के बारे में खुलासा किया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

एजेंसी ने अदालत को यह भी बताया कि 17 अक्टूबर, 2018 से 21 अक्टूबर, 2018 के बीच जब केरल के अधिकारी बाढ़ राहत के लिए संयुक्त अरब अमीरात में भारतीयों से मदद मांग रहे थे, उस दौरान सुरेश और शिवशंकर के बीच मुलाकात हुई थीं.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, शिवशंकर से ईडी पहले भी पूछताछ कर चुकी है। अन्य एजेंसियों ने भी उनसे पूछताछ की है.

share & View comments