नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक चीनी नागरिक द्वारा लॉन्च किए गए ऑनलाइन सट्टेबाजी और फुटबॉल ऐप के संचालकों के खिलाफ अहमदाबाद की एक विशेष पीएमएलए अदालत में आरोपपत्र दायर किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
इस ऐप पर कथित तौर पर कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई थी।
ईडी ने एक बयान में कहा कि ‘दानी डेटा ऐप’ के खिलाफ मामले में बृहस्पतिवार को आरोप पत्र दायर किया गया।
बयान में कहा गया है कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत दायर आरोपपत्र में ऐप के संचालकों के अलावा नौ अन्य को भी आरोपी बनाया गया है।
ईडी ने कहा, “एक चीनी नागरिक द्वारा लॉन्च किए गए ऐप ने गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किए गए ऐप्स और व्हाट्सएप रेफरल ग्रुप के माध्यम से सट्टेबाजी और फुटबॉल गेम खेलने के नाम पर धन एकत्र किया। निवेशकों को प्रति गेम 0.75 प्रतिशत का गारंटीकृत रिटर्न का वादा करके लुभाया गया, जो एक झूठा वादा था।”
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.