scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशईडी ने झारखंड की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के विरूद्ध आरोपपत्र दाखिल किया

ईडी ने झारखंड की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के विरूद्ध आरोपपत्र दाखिल किया

Text Size:

रांची, पांच जुलाई (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड की पूर्व खनन सचिव आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल एवं उनसे संबद्ध अन्य के विरूद्ध धनशोधन जांच के तहत मंगलवार को आरोपपत्र दाखिल किया।

संघीय जांच एजेंसी ने यहां धनशोधन रोकथाम अधिनियम से संबंधित एक विशेष अदालत में करीब 5000 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया , उसके साथ ही अनुसूचियां, गवाहों की सूची एवं सबूत आदि का विवरण है। ईडी ने सिंघल, चार्टर्ड एकाउंटेंट सुमन कुमार एवं अन्य को उसमें नामजद किया है।

वर्ष 2000 की आईएएस अधिकारी सिंघल को एजेंसी ने मनरेगा धनराशि की कथित हेराफेरी तथा कुछ संदिग्ध वित्तीय लेन-देन की की जांच के तहत मई में गिरफ्तार किया था।

भाषा राजकुमार वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments